Wriddhiman Saha Takes a Stunning Catch of Temba Bavuma. Mohammed Shami dismissed Bavuma with a Cheeky delivery. Ball was on the Off Stump, Bavuma wanted it to play in Cover Side. But, He missed it. Ball took the outside edge of the bat and Wriddhiman Saha took a beautiful catch. Temba Bavuma went for Duck. He Scored 32 runs in the first Innings.
टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने रांची टेस्ट में भी अपनी विकेटकीपिंग से फैंस को दीवाना बना दिया. साहा ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज तेम्बा बवुमा का एक शानदार कैच लपका. जिसे देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक ख़ुशी से चीयर करने लगे. इस दौरान दर्शक दीर्घा में एक खूबसूरत लड़की को साहा के कैच पर खूब तालियां बजाते देखा गया. आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तेम्बा बवुमा को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया.
#TembaBavuma #Shami #INDvsSA #Saha #RanchiTest